Thursday, May 27, 2021

कोरोना से कैसे बचें? इम्यूनिटी बढ़ाएं




खुद को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाना ही एक बड़ी चुनौती है। ऐसे दौर में चिकित्सा और संबंधित संस्थानों तथा मंत्रालयों द्वारा इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। हालांकि, यह कोरोना वायरस का इलाज नहीं है लेकिन से इम्यूनिटी अच्छी होने पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हो सकता है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ उपाय बताएं है।


इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं?

इम्यूनिटी बढ़ाने के कई उपाय हैं। आयुष मंत्रालय के अनुसार, सुबह के समय 10 ग्राम (एक चम्मच) च्यवनप्राश लें। मधुमेह रोधगयों को शुगर-फ्री च्यवनप्राश लेना चाहिए। इसके अलावा आयुष मंत्रालय ने बताया कि गोल्डन मिल्क-150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर दिन में एक या दो बार लेना चाहिए। वहीं, इससे अतिरिक्त काढ़ा भी आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है। उस काढ़े का उल्लेख भी आयुष मंत्रालय ने किया है।


काढ़ा बनाने की विधि?

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दिए सुझावों में आयुर्वेदिक उपायों का जिक्र किया। इसमें काढ़ा भी है। मंत्रालय ने बताया कि तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुण्ठी एंव मुनक्का से निर्मित हर्बल चाय/काढा दिन में एक या दो बार पिएं और अगर जरूरी हो तो अपने स्वाद के लिए गुड़ अथवा ताजा नींबू का रस मिला लें। गौरतलब है कि मंत्रालय ने यह दावा नहीं किया है कि इससे कोरोना वायरस का इलाज होता है। यह केवल इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए है।


#covid19 #Immunitybooster #Immunity #FightAgainstCovid

Tuesday, May 11, 2021

 

आयुष मंत्रालय के कोरोना से बचाव

के कुछ खास उपाय-



 

आयुष मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ टिप्स दिए है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी इम्यूनिटी बूस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही खांसी, गले में दर्द के साथ अन्य कोरोना के लक्षणों से निजात पा सके।

गर्म पानी

दिन में कई बार गर्म पानी पिएं। इसके अलावा गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालकर दिन में 1 या 2 बार गरारा करें। 

डाइट में शामिल करें ये चीजें
खुद को हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट में हल्दी, जीरा, सूखी अदरक, लहसुन के अलावा आंवला को शामिल करे। इसके साथ-साथ घर पर बने खाने का ही सेवन करे।  रोजाना 1 चम्मच च्यवनप्राश का सेवन करें। इसके अलावा सोने से पहले दूध में हल्दी डालकर जरूर पिए। 

योग और प्राणायाम

रोजाना कम से कम 30 मिनट योग और प्राणायाम जरूर करें। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ कई बीमारियों से कोसों दूर रहेंगे। 

अच्छी नींद लें

खुद को हेल्दी और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। 

इन औषधि का करें सेवन

इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए गुडूची घनवटी 500 मिलीग्राम औरप अश्वगंधा गोली 500 मिलीग्राम दिन में 2 बार खाने के बाद गुनगुने पानी से लें। 

हर्बल टी पिएं

दिन में कम से कम दो बार हर्बल टी पिएं। काढ़ा बनाने के लिए  150 एमएल पानी में तुलसी, दालचीनी, सूखी  अदरक, काली मिर्च डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे पिएं। स्वाद के लिए गुड़ या फिर शहद का इस्तेमाल करें।

ऑयल पुलिंग  थेरेपी अपनाएं

दिन में 1 बार ऑयल पुलिंग जरूर करें। इसके लिए एक चम्मच नारियल या तिल का तेल मुंह में डालकर 2-3 मिनट मुंह के चारों ओऱ घुमाएं और फिर थूक दें। इसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। इसके अलावा नाक में तिल, सरसों  का तेल जरूर डालें। 

भाप लें

कफ से राहत पाने के लिए भाप लें। इसके लिए  सादे पानी में पुदीना की पत्तियां, अजवाइन या फिर कपूर डालकर भाप लें। इस बात का ध्यान रखें कि भाप के लिए ज्यादा गर्म पानी हो। 
खांसी के लिए
अगर आपको अधिक खांसी या फिर गले में दर्द की समस्या है तो लौंग या मुलैठी के पाउडर में शहद या चीनी डालकर खा लें। दिन में 2 बार इसका सेवन जरूर करें। 



#ayush #coronavirus #COVID19 #immunity #immunitybooster #immunityboost #coronavirusindia