Showing posts with label Ministry of AYUSH shares some special measures to protect against corona. Show all posts
Showing posts with label Ministry of AYUSH shares some special measures to protect against corona. Show all posts

Tuesday, May 11, 2021

 

आयुष मंत्रालय के कोरोना से बचाव

के कुछ खास उपाय-



 

आयुष मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ टिप्स दिए है। जिन्हें अपनाकर आप अपनी इम्यूनिटी बूस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही खांसी, गले में दर्द के साथ अन्य कोरोना के लक्षणों से निजात पा सके।

गर्म पानी

दिन में कई बार गर्म पानी पिएं। इसके अलावा गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालकर दिन में 1 या 2 बार गरारा करें। 

डाइट में शामिल करें ये चीजें
खुद को हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट में हल्दी, जीरा, सूखी अदरक, लहसुन के अलावा आंवला को शामिल करे। इसके साथ-साथ घर पर बने खाने का ही सेवन करे।  रोजाना 1 चम्मच च्यवनप्राश का सेवन करें। इसके अलावा सोने से पहले दूध में हल्दी डालकर जरूर पिए। 

योग और प्राणायाम

रोजाना कम से कम 30 मिनट योग और प्राणायाम जरूर करें। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होने के साथ कई बीमारियों से कोसों दूर रहेंगे। 

अच्छी नींद लें

खुद को हेल्दी और एनर्जी से भरपूर रखने के लिए रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। 

इन औषधि का करें सेवन

इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए गुडूची घनवटी 500 मिलीग्राम औरप अश्वगंधा गोली 500 मिलीग्राम दिन में 2 बार खाने के बाद गुनगुने पानी से लें। 

हर्बल टी पिएं

दिन में कम से कम दो बार हर्बल टी पिएं। काढ़ा बनाने के लिए  150 एमएल पानी में तुलसी, दालचीनी, सूखी  अदरक, काली मिर्च डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे पिएं। स्वाद के लिए गुड़ या फिर शहद का इस्तेमाल करें।

ऑयल पुलिंग  थेरेपी अपनाएं

दिन में 1 बार ऑयल पुलिंग जरूर करें। इसके लिए एक चम्मच नारियल या तिल का तेल मुंह में डालकर 2-3 मिनट मुंह के चारों ओऱ घुमाएं और फिर थूक दें। इसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। इसके अलावा नाक में तिल, सरसों  का तेल जरूर डालें। 

भाप लें

कफ से राहत पाने के लिए भाप लें। इसके लिए  सादे पानी में पुदीना की पत्तियां, अजवाइन या फिर कपूर डालकर भाप लें। इस बात का ध्यान रखें कि भाप के लिए ज्यादा गर्म पानी हो। 
खांसी के लिए
अगर आपको अधिक खांसी या फिर गले में दर्द की समस्या है तो लौंग या मुलैठी के पाउडर में शहद या चीनी डालकर खा लें। दिन में 2 बार इसका सेवन जरूर करें। 



#ayush #coronavirus #COVID19 #immunity #immunitybooster #immunityboost #coronavirusindia